Search

July 2, 2025 12:49 am

गोल्ड निधि लिमिटेड के सदस्यगण ने मिलकर पिकनिक पार्टी का आयोजन किया।



तोफिक राज

पाकुड़। पाकुड़ नगर के सीतला मंदिर में बुधवार गोल्ड निधि लिमिटेड के तरफ से नव वर्ष की शुभ अवसर पर पिकनिक पार्टी मनाई गई। शबरी पॉल के नेतृत्व में पिकनिक पार्टी मनाया गया। गोल्ड निधि लिमिटेड से जुड़े सभी समूह के दीदियों ने पिकनिक में उपस्थित होकर आनंद उठाए। सी/ओ शबरी पाल ने बताई की इस समूह से जुड़े सभी दीदियों को नववर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं आज गोल्ड निधि लिमिटेड के तरफ से पिकनिक पार्टी मनाई गई। मौके पर अनुग्रहित प्रसाद साह,सोहन मंडल,सीखा,पार्वती, यादि मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर