टीवी चैम्पियन सभी ग्रामीणों को टीवी के प्रति करेंगे जागरूक
उपायुक्त ने कहा सभी की सहभागिता से ही होगा जिला टीवी मुक्त
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पाकुड़िया के सभागार में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी पाकुड़ डॉ. एहतेशामुद्दीन के निर्देश के आलोक में पाकुड़िया प्रखंड के सभी सीएचओ एवं सभी टी.वी चैम्पीयन के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। जिला पीपीएम कोर्डिनेटर ने बताया गया की टी.वी. चैंपियन अपने गाँव क्षेत्र में सभी ग्रामीणों को टी. वी. के प्रति जागरूक करेंगे। लोगों को स्वास्थ सुविधाओ के बारे में भी जागरूक करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सुविधा से अवगत हो सके। पीपीएम कोर्डिनेटर ने कहा कि आपके प्रयास से ही पाकुड़िया प्रखंड को टी. वी. मुक्त किया जा सकता है। पिरामल स्वास्थ के मनोज महतो एवं अर्जुन दास ने बताया की जिला यक्ष्मा केंद्र पाकुड़ द्वारा टी. वी. के रोकथाम हेतु अनेकों प्रयास किया जा रहा है। समय समय पर एसीएफ कार्य, निक्षय मित्र द्वारा टी. वी. के मरीजों को पोषण सहायता दी जा रही है। टी. वी. मरीजों को सरकार द्वारा भी 500 रूपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। टी. वी. चेपियन भी अपने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इन महत्वपूर्ण योजनाओ से अवगत कराएंगे। साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में सीएचओ एवं टी. वी. चैंमपियन आपसी समंजस्य के साथ कार्य करेंगे। सामुदायिक बैठक का आयोजन कर लोगों को टी. वी. के प्रति जागरूक करेंगे।
इस बैठक के माध्यम से टी. वी. चैंपियन के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस बैठक में डीपीपीएफ कोर्डिनेटर सुशांत कुमार दुबे, पिरामल स्वास्थ से मनोज महतो, अर्जुन दास,प्रखंड के एसटीएस बिनोद टुडू , सभी सीएचओ एवं प्रखंड के चयनित टी. बी. चैंपियन शामिल हुए।
उपायुक्त वरूण रंजन ने कहा कि सभी की सहभागिता से ही जिला टीवी मुक्त हो पाएगा। उन्होंने सभी कर्मी व अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया