Search

July 1, 2025 9:13 pm

डीईओ आफीस में नौकरी दिलाने के नाम पर मांगे जा रहे हैं मोटी रकम

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने लोगों को किया सचेत

धीरेन साहा

पाकुड़: जॉब के नाम पर अब नए तरीके से लोगों की जेब काटी जा रही है। जरा सा चूके तो बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा।ऐसा ही कई मामला पाकुड़ में सामने आ रही है।दरअसल महेशपुर के पोखरिया निवासी अमोद रविदास को एक अनजान नंबर से फोन आया।फोन में अनजान व्यक्ति द्वारा जिला शिक्षा विभाग में नौकरी दिलवाने की बात कही। इस एवज में चालीस हजार मांगा। उक्त कॉल की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।फोन कॉल में यह भी बताया गया की मैरिट लिस्ट में नाम चढ़ने से पहले 20 हजार और काम होने के बाद लिस्ट में नाम चढ़ने से के बाद 20 हजार देना है।कॉल करने वाले ने अपना फ़ोन पे नंबर भी दिया है जो की 9430934215 (जगदीश यादव) के नाम बताया है,और जिस नंबर से कॉल आया वो नंबर 96353 63351‬ यह है और कॉल करने वाले आदमी ने अपना नाम नहीं बताया लेकिन ट्रूकॉलर में नाम राजीव खन्ना का बताया जा रहा है,यह राजीव खन्ना नौकरी दिलाने के नाम से लोगों की ठगी का काम में लगा हुआ है,जिसको पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं है,इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी से बात की गई तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पाकुड़ जिले वासियों से अपील की है कि ऐसे फ्रॉड कॉल के झांसे में न आए,नौकरी निकलेगी तो अखबार,मैगजीन के माध्यम से खबर दी जाएगी,फ्रॉड कॉल करने वाले से सावधान रहें।अब इस मामले में पुलिस को ही कुछ करना है और कॉल करने वाले के नंबर की जांच पड़ताल भी पुलिस को ही करना है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर