Search

July 1, 2025 9:13 pm

डीबीएल के नितियों के खिलाफ ट्रांसपोर्टर ने एकजुट होकर मशाल जुलूस निकाला।

सतनाम सिंह

पाकुड़। पाकुड़ जिले के सदर प्रखण्ड के पाकुड़ पुराना डीसी मोड़, अमड़ापाड़ा बाजार, रांगा टोला, शहरग्राम, बनपोखरिया, गायबथान, तिलकामांझी सहित अन्य जगहों पर शुक्रवार शाम डीबीएल के नितियों के खिलाफ जिले भर के ट्रांसपोर्टर सभी ने एकजुट होकर मशाल जुलूस निकाला, एवं इस संदर्भ में जिले के डीसी, एसपी को ज्ञापन सौपा गया। ट्रास्पोटर संतोष रजक, सोनू भगत, सुमन कुमार, बिपिन भगत, संतोष भगत, समेत कई ट्रांसपोर्टर ने कहा कि डीबीएल कंपनी सिंगल वेंडर निति के तहत कोयला ट्रांस्पोटिग करवाने और सिंगल वेंडर निती लागू करने से लोकल ट्रास्पोटर का रोजगार पर असर पड़ेगा । सभी ट्रास्पोटर सिंगल वेंडर निति का विरोध करते हुए डीबीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर नारेबाजी किया गया एवं मशाल जुलूस भी निकाला गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर