Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:53 pm

Search
Close this search box.

डीबीएल कोल कंपनी के विरुद्ध निकाली रैली, समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

सतनाम सिंह


पाकुड़: पाकुड़ में सोमवार को स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने डीबीएल कंपनी के विरोध में रैली निकाला। जिसमें डीबीएल कंपनी के वादा खिलाफी एवं शोषणपूर्ण रवैये के खिलाफ रैली निकाला गया।रैली सिदो कान्हु पार्क से समाहरणालय तक पहुंचा, जहां सभी ट्रांसपोर्टरों ने धरना दिया व नारेबाजी की।

रैली में डीबीएल कंपनी होश में आओ, पीएसपीसीएल होश में आओ, कंपनी की तानाशाही नहीं चलेगी, डीबीएल अधिकारी की बदली बंद करो, सिंगल वेंडर नहीं चलेगा, डीबीएल के अधिकारी मुर्दाबाद, स्थानीय को ट्रांसपोर्टिंग देना होगा आदि नारे लगाए गए।

मौके पर मौजूद संतोष रजक, राहुल भगत, संजय रजक आदि ने बताया कि एमडीओ कोल कम्पनी डीबीएल के द्वारा किसी एक व्यक्ति को कोल परिवहन का जिम्मा देने के विरोध में स्थानीय बकायेदारों एवं ट्रांसपोर्टरों ने डीबीएल के विरोध में किया गया। ज्ञात हो कि पचुवाड़ा सेंट्रल कोल ब्लॉक के ट्रांसपोर्टरों एवं बकायेदारों ने कोल कंपनी डीबीएल पर डीबीएल पर मनमानी, धोखाधड़ी बकाया भुगतान एवं सिंगल वेंडर बहाल करने की योजना का विरोध करते हुए बीते बुधवार से ही कोल खनन एवं परिवहन कार्य को ठप करा दिया गया है।

बाइट-एमडी राजा, स्थानीय ट्रांसपोर्टर, (स्वेटर भूरा रंग का)
बाइट- स्थानीय ट्रांसपोर्टर
बाइट- पंचनान ठाकुर, स्थानीय ट्रांसपोर्टर, (सादा पंजाबी के साथ ब्लैक बंडी)
बाइट-संतोष केवट, स्थानीय ट्रांसपोर्टर।
बाइट- संजय कुमार, स्थानीय ट्रांसपोर्टर।
बाइट- वरुण रंजन,उपायुक्त पाकुड़।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर