जीडी न्यूज लाइव
झारखंड विकास परिषद द्वारा क्रिया के सहयोग से तीन दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आयोजन ग्राम जीतको, अंबाजोड़ा, जबजीतपुर ,चिलगुजोरी , पाडरकोला , डूमरचीर , तालडीह एवं फतेहपुर मैं आयोजन किशोरी टीम द्वारा किया गया इस नाटक का मुख्य उद्देश्य जेंडर आधारित हिंसा को रोकना एवं बाल विवाह मानव तस्करी जैसे मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करना l
वही नाटक के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए फुलमुनि सोरेन ने कहा कि यह कार्यक्रम क्रिया के सहयोग से 16 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम ,दीवार लेखन, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक, सरकारी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समाज में वंचित खासकर महिलाओं को योजना से जोड़ना एवं गैर बराबरी को समाप्त करना व शिक्षा को मुख्य हथियार बनाकर गरीबी अशिक्षा जैसे समस्याओं से निजात पाना है ,
वही जेसीनता मींज ने कहा कि जब तक महिलाएं आगे बढ़कर हिंसा के विरुद्ध आवाज नहीं उठाएंगे तब तक महिलाओं को दरकिनार किया जाएगा l उन्होंने कहा की महिलाओं के साथ हिंसा होती है लेकिन उसकी रिपोर्टिंग नहीं हो पाती है जिस कारण वहीं घटना बाद में मौत का कारण बन जाती है l
मिनी सोरेन ने कहा की किसी के साथ हिंसा हो या बाल शोषण हो तो तुरंत थाना के नंबर 100 पर एवं चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल कर सहयोग लें यह आपको सहायता प्रदान करेगी.
इस नुक्कड़ नाटक टीम में किशोरी समूह के सोनी हेंब्रम ,सावित्री मुर्मू ,धनी मरांडी ,सोनेट सोरेन , बाहा हेंब्रम एवं मनीषा मरांडी आदि ने नाटक में करने में अहम भूमिका निभाई.




