Search

July 1, 2025 9:09 pm

निर्माणधीन फोर लेन सड़क से कन्हैया स्थान तक उच्चस्तरीय सड़क का निर्माण किया जाय–अनंत ओझा।

साहिबगंज से अहमद रजा की रिपोर्ट।

साहिबगंज।राजमहल विधायक अनंत ओझा ने विधानसभा शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरुवार को शून्यकाल के माध्यम से निर्माणधीन फोरेलने से विश्व प्रसिद्ध कन्हैया स्थान तक उच्चस्तरीय सड़क का निर्माण के साथ कन्हैया स्थान को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग किया।उन्होंने कहा कि राजमहल प्रखण्ड अन्तर्गत चैतन्य महाप्रभु की शरण स्थली,विश्व प्रसिद्ध कन्हैया स्थान (एस्कॉन द्वारा स्थापित) देशी-विदेशी पर्यटकों व श्रद्धालुओं का आवागमन होता है। इस
दृष्ट्रिकोण से वर्त्तमान में निमार्णाधीन एनएचएआई फोरलेन से कन्हैया स्थान तक उच्च स्तरीय सड़क का निर्माण कराना महत्त्वपूर्ण होगा, जिससे देश-विदेशी पर्यटकों के आवागमन सुगमतापूर्वक होगी। उन्होंने ने सरकार से मांग किया कि राजमहल प्रखण्ड में चल रहे एनएचएआई फोरलेन सड़क निर्माण स्थान से कन्हैया स्थान तक उच्च-स्तरीय सड़क निर्माण कराते हुए कन्हैया स्थान को अर्न्तराष्ट्रीय पर्यटनीय दृष्ट्रिकोण से विकसित किया जाय।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर