Search
Close this search box.

Search

November 17, 2024 10:05 pm

Search
Close this search box.

पत्थर का अवैध परिवहन कर रहे चार वाहन को खान निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने किया जप्त।

खान निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से की छापेमारी।

बजरंग पंडित

पाकुड़। पाकुड़ थाना क्षेत्र के काशिला गाँव के पास खान निरीक्षक, पाकुड़ और थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से स्टोन चिप्स का परिवहन करने वालों के विरुद्ध छापामारी की। इस दौरान बिना माईनिंग चालान के अवैध स्टोन चिप्स लोड 02 हाईवा, 01 ट्रक और 01 ट्रैक्टर जप्त किया गया है। जप्त किए गए सभी 04 वाहनों के चालक और मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 303(2)/3(5) बीएनएस-2023, 54 ऑफ जेएमएमसी-2004, 4/21 ऑफ एमएमडीआर एक्ट-1957 और 7/9/13 ऑफ जेएम (पीआईएमटी एंड एस) रूल-2017 के तहत कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई अवैध खनन और परिवहन के विरुद्ध एक बड़ा कदम है और इसका उद्देश्य कानून का पालन सुनिश्चित करना है। पाकुड़ प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।सभी वाहनों पर मामला दर्ज किया गया है,पाकुड़ थाना में काण्ड संख्या 229/2024,धाराएं 303(2)/3(5) बीएनएस-2023, 54 ऑफ जेएमएमसी-2004, 4/21 ऑफ एमएमडीआर एक्ट-1957 और 7/9/13 ऑफ जेएम (पीआईएमटी एंड एस) रूल-2017।जप्त वाहन 02 हाईवा, 01 ट्रक और 01 ट्रैक्टर है। खान निरीक्षक एवं थाना प्रभारी ने बताया समय-समय पर अवैध परिवहन एवं भंडारण करने वालों पर छापेमारी की जाएगी दोषियों को बक्सा नहीं जाएगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर