शिकारीपाड़ा(दुमका):दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ पर पिनरगढ़िया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में स्कार्पियो पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है | घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा पहुंचाया। घायल ब्यक्ति की स्थिति नाजुक बनी हुई है फिलहाल स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा के चिकित्सक ने उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका रेफर कर दिया घायल के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम कुंदन कुमार यादव,पिता छोटन यादव ग्राम बछवाड़ा जिला बेगूसराय बिहार बताया जा रहा है । उसके साथ एक अन्य ब्यक्ति भी था और वो भी घायल हो गया है जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है।
बताते चलें कि दुमका की ओर से रामपुरहाट की ओर जा रहे स्कॉर्पियो संख्या BRO9PA 5451 पिनरगड़िया के समीप तीव्र गति से गतिमान अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। स्कॉर्पियो पर सवार एक व्यक्ति गाड़ी से छिटक कर सड़क पर गिर पड़ा जिससे उसके माथे पर गंभीर रूप से चोटें आई हैं। जबकि एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। बताते चलें कि नववर्ष की 1 तारीख को प्रायः सड़कों पर दुर्घटनाएं देखने को मिलती हैं।














