Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:33 pm

Search
Close this search box.

प्रखंड के सभी सी एच ओ एवं टी. वी. चेम्पीयन के बीच समन्वय बैठक का आयोजन हुआ

धीरेन साहा

पाकुड़िया शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पाकुड़िया के सभागार में पाकुड़िया प्रखंड के सभी सी एच ओ एवं सभी टी. वी. चेम्पीयन के बीच समन्वय बैठक का आयोजन हुआ। जिला पी पी एम कोर्डिनेटर ने बताया गया की टी. वी. चैंपियन अपने गाँव क्षेत्र में सभी ग्रामीणों को टी. वी. के प्रति जागरूक करेंगे। लोगों को स्वास्थ सुविधाओ के बारे में भी जागरूक करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य सुविधा से अवगत होंगे एवं लाभ ले पाएंगे। आपके प्रयास से ही पाकुड़िया प्रखंड को टी. वी. मुक्त किया जा सकता है।पिरामल स्वास्थ के मनोज महतो एवं अर्जुन दास ने बताया की जिला यक्ष्मा केंद्र पाकुड़ द्वारा टी. वी. के रोकथाम हेतु अनेकों प्रयास किया जा रहा है। समय समय पर ए सी एफ कार्य, निक्षय मित्र द्वारा टी. वी. के मरीजों को पोषण सहायता दी जा रही है। टी. वी. मरीजों को सरकार द्वारा भी 500 रूपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। टी. वी. चेपियन भी अपने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को इन महत्वपूर्ण योजनाओ से अवगत कराएंगे।साथ ही सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों मैं सी एच ओ एवं टी. वी. चैंमपियन आपसी समंजस्य के साथ कार्य करेंगे।सामुदायिक बैठक का आयोजन कार्य लोगों को टी. वी. के प्रति जागरूक करेंगे।इस बैठक के माध्यम से द टी. वी. चैंपियन के कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया गया। इस बैठक मैं डी पी पी एम कोर्डिनेटर सुशांत कुमार दुबे, पिरामल स्वास्थ से मनोज महतो, अर्जुन दास,प्रखंड के एसटीएस बिनोद टुडू , सभी सी एच ओ एवं प्रखंड के चयनित टी. बी. चैंपियन शामिल हुवे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर