Search

March 14, 2025 9:10 pm

महेशपुर थाना में क्रिसमस त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

इकबाल हुसैन

महेशपुर थाना परिसर में सोमवार को क्रिसमस त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीपीओ विजय कुमार के अध्यक्षता में की गई. उक्त बैठक में एसडीपीओ विजय कुमार, बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत, थाना प्रभारी विकर्ण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक में प्रभु यीशु की जन्म उत्सव एवं नए वर्ष शांति पूर्वक मनाने की अपील की. एसडीपीओ ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों से क्रिसमस और नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. साथ ही प्रार्थना सभा पूजा के दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर तुरंत इसकी सूचना थाना को देने की बात कही. मौके पर थाने के एसआई दिनेश प्रसाद सिंह, एएसआई कमल मुर्मू, बिपिन कुमार सहित बबिता पहाड़िन, मुन्नी घोष, महेश्वर साहा,महबूब आलम ,हसीबूल शेख ,इकबाल हुसैन ,बाबूधन मुर्मू,नजरूल शेख ,पुलक घोष सहित अन्य मौजूद थे.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर