बजरंग पंडित
पाकुड़। पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा द्वारा गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पाकुड़ स्टेशन के रेलवे के सभी विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रंग-अबीर के साथ उल्लासपूर्वक एक-दूसरे को बधाइयां दीं।इस अवसर पर शाखा सचिव संजीव शेखर, शाखा उपाध्यक्ष मनोज तांती, सक्रिय शाखा सदस्य राजू तिवारी, मोहम्मद फजले रहमान, सहायक सचिव भोपाली कुमार यादव, कौषाध्यक्ष संतोष कुमार, गौरव कुमार, दीपक राम सहित कई प्रमुख कर्मचारी उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ स्टेशन मास्टरों में आशीष रंजन, सुरेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा यादव, उत्तम पाल, शरद चंद्र वत्स, संतोष कुमार, मुकेश पाण्डेय, मोहम्मद नियाज अंसारी, मोहम्मद अजहरुद्दीन मंसूरी, शशांक राज, दीनु हेंब्रम आदि ने भी होली का उत्सव धूमधाम से मनाया। इसके अलावा, विकास कुमार, सूरज मंडल, युवा अध्यक्ष मनु शर्मा, छौटु अजित कुमार पाल, रामपुरहाट से आए सभी सदस्य एवं सवारी तथा माल डिब्बा विभाग के कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं, वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों जैसे सिकंदर मंडल, गौतम कुमार, रविंद्र नाथ कुजूर, मंतोष कुमार आदि ने भी होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया। पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस पाकुड़ शाखा की परंपरा के अनुसार, यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है ताकि कर्मचारियों के बीच प्रेम, विश्वास और भाईचारे का माहौल बना रहे। इस समारोह में सभी कर्मचारियों ने एकजुटता और सौहार्द का संदेश दिया तथा रंगों के इस पर्व को हर्षोल्लास से मनाया।
