Search

October 27, 2025 10:13 am

मिनी ट्रक और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत से हुई दो व्यक्ति की मौत

प्रशांत मंडल

सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धरमपुर सिमलोंग मुख्य सड़क सिमलोंग मोड़ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति का मौत घटना स्थल पर ही हो गया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मालीपाड़ा गांव के दो व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल संख्या जेएच 17 डी 9888 से गोड्डा से अपने घर की जा रहा था कि विपतित दिशा की ओर से आ रहे एक 407 ट्रक से टकरा गया. जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया. वही तेज रफ्तार 407 ट्रक मोटरसाइकिल से टकराने के पश्चात कुछ दूर जाकर सड़क से नीचे जाकर पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी टिंकू रजक घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया एवं दोनो शव को कब्जे में ले लिया. ओपी प्रभारी ने बताया सड़क में दो व्यक्ति की मौतघटना स्थल पर ही हो गया है. बताया मृतक का नाम का पता नही हो पाया है. उन्होंने बताया दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जप्त कर मामले की जांच किया जा रहा है. 407 ट्रक चालक फरार हो गया है.

IMG 20230802 WA0053

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर