इकबाल हुसैन
महेशपुर विधानसभा विधायक श्री प्रो० स्टीफन मरांडी रविवार को पकड़ीपाडा में स्थित सिद्धू कान्हु मुर्मू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। वही पकड़ीपाड़ा में न्यू जागृति एसकेएमसी की और से आयोजित कुस्ती प्रतियोगिता में शामिल हुए । कुश्ती प्रतियोगिता फाइनल मैच बागवान पहलवान वनम निर्मल मुर्मू के बीच कुस्ती प्रतियोगिता हुआ । जिसमे विजेता साहिबगंज के बगवान पहलवान को 9 हजार एवं उपविजेता महेशपुर के निर्मल मूर्मु 8 हजार रुपया व ट्रॉफी देकर विधायक के हाथो सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक श्री मरांडी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस तरह से लोग नए नए खेल को देखना खूब पसंद करते हैं। दूसरी ओर कुस्ती प्रतियोगिता के बीच में पोखरिया एवं गायबथान पंचायत के 139 लोग भाजपा छोड़ कर झामुमो पार्टी में शामिल हुए। वही विधायक ने सभी को माला पहनकर स्वागत किया । मौके पर विधायक श्री मरांडी ने सभी को संबोधन में बताया की झारखंड सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को देखते हुए पार्टी में शामिल हो रहे है जिसमे संगठन को मजबूती मिल रही है इसी से पता चलता है की हेमंत सोरेन बेहतर कार्य कर रही है एवं ग्रामीण इलाको में सरकार की प्रसंशा किया जा रहा है ।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,सचिव माइकल मुर्मू,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, उपाध्यक्ष रूहुल अमीन,जिप सदस्य समसुन मुर्मू ,मुखिया सुनिराम मुर्मू, गायबथान मुखिया निर्मल मुर्मू,संतोष हेंब्रम,लालन भगत ,लाल मोहम्मद अंसारी,एवं खेल कमिटी के अध्यक्ष सिदो मुर्मू, उपाध्यक्ष विनय हंसदा,सचिव शिवाजी मुर्मू समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता एवं दर्जनों खेल प्रेमी उपस्थित थे।




