Search

October 14, 2025 10:07 am

व्यवहार न्यायालय परिसर में महिलाओं के लिए पहल, अब शौचालय में ₹5 में मिलेगा सेनेटरी पैड, मुफ़्त सुविधा भी।

पाकुड़। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर में एक और शौचालय में सेनेटरी पैड डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है। अब वादी-परिवादी और महिला अधिवक्ता मात्र ₹5 का सिक्का डालकर ऑटोमैटिक वेंडिंग मशीन से सेनेटरी पैड ले सकेंगी।
झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर राज्य के सभी व्यवहार न्यायालय परिसरों में यह व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर के शौचालय में यह सुविधा शुरू की गई।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह ने बताया कि पहले से एक शौचालय में यह सुविधा उपलब्ध थी, आज एक और शौचालय में डिस्पेंसर और डिस्पोजल मशीन लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के पास पैड खरीदने के पैसे नहीं हैं, उनके लिए भी दूसरी मशीन से मुफ्त में पैड उपलब्ध होंगे। इस्तेमाल के बाद निपटान के लिए भी डिस्पोजल मशीन लगाई गई है।
यह पहल महिलाओं को न्यायालय परिसर में स्वच्छता और सुविधा दोनों उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

img 20250918 wa0024532422779587750859

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर