Search

July 1, 2025 9:11 pm

शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

राजकुमार भगत

पाकुड़ । स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल में सत्र 2022-23 हेतु चतुर्थ एवं अंतिम शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी सह विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में किया गया। पोस्ट मिड टर्म परीक्षा के उपरांत मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका के अवलोकन एवं संबंधित विषयों के शिक्षकों से विषयवार चर्चा हेतु इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
वहीं विद्यालय के वर्ग पंचम से दशम तक के बच्चों ने सामाजिक विज्ञान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों पर एक आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ पाकुड़ न्यायिक दंडाधिकारी श्री निर्मल कुमार भारती, के के एम कॉलेज के प्राध्यापक डॉ अमर दास, प्रीति कुमारी एवं विद्यालय प्राचार्य आशीष कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। छात्रों ने प्रदर्शनी के द्वारा मानव हृदय, पाचन तंत्र, प्रकाश संश्लेषण, पेसिस्कोप, इलेक्ट्रो मैग्नेट जैसे विभिन्न प्रकार के मॉडल तैयार कर उसके संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। विद्यालय में आए मुख्य अतिथियों में न्यायायिक दंडाधिकारी श्री निर्मल कुमार भारती ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की छिपी हुई सृजनात्मक ज्ञान बाहर आती है एवं उसका सर्वांगीण विकास होता है। के के एम महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं प्रदर्शनी के निर्णायक मंडली के प्रमुख श्री अमर दास ने बताया कि बच्चे हमारे देश के भविष्य के वैज्ञानिक हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर