बजरंग पंडित
12.12.2022, सोमवार से सूचना भवन सभागार में सबकी योजना सबका विकास अभियान 2023-24 के निमित प्रखंड संसाधन दल के तीन दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत आज दूसरे दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर प्रशिक्षकों ने सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज), सभी बीपीएम (जेएसएलपीएस) सभी प्रखंड के बीपीओ (मनरेगा), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रखंड समन्वयक को प्रशिक्षित किया गया।

जिला स्तरीय संसाधन दल के सदस्य विवेक कुमार, मैनेजर, जेएसएलपीएस द्वारा पीपीटी के माध्यम से गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका गाँव के निर्माण हेतु आवश्यक योजनाओं के चयन करने हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

वहीं इमरान आलम, ज़िला समन्वयक, EIC, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चलचित्र के माध्यम से ग्रामों में योजनाओं क्रियान्वयन में होने वाली कठिनाई एवं निराकरण के बारे में बताया गया। मास्टर ट्रेनर डॉली साह एवं आनंद प्रकाश द्वारा पीपीटी के माध्यम से 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा एवं समेकित एवं समावेशी ग्राम पंचायत विकास योजना हेतु अभिसरण,LSDG के लिए अभिसरण के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश कुमार, ज़िला परियोजना प्रबंधक (ईo पंचायत) रितेश श्रीवास्तव, ज़िला एवं प्रखण्ड संसाधन दल के सदस्य उपस्थित थे।
