Search
Close this search box.

Search

December 4, 2024 1:48 pm

Search
Close this search box.

सोहराय पर्व मिलन समारोह का आयोजन, आदिवासी समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार।

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया राजकीय कृत प्लस टू उच्च विद्यालय प्रांगण मे युथ क्लब पाकुड़िया के सह सचिव प्रेम प्रकाश किस्कू की अध्यक्षता में रविवार को एक विशेष बैठक संपन्न हुई । जिसमें आगामी सोहराय पर्व मिलन समारोह के सफल आयोजन के संबंध मे विचार-विमर्श किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 2025 का दिशोम सोहराय पर्व मिलन समारोह प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी पूर्व निर्धारित सोहराय गोट टांडी (मैदान) में आगामी 07 जनवरी 2025 को पूरे धूम-धाम के साथ मनाया जायेगा। इस महा पर्व को मनाने के लिए प्रखंड भर के आदिवासियों के साथ-साथ पूरे संताल परगना के संताल एवं आदिवासी प्रतिनिधि भाग लेंगे ।सोहराय पर्व मिलन समारोह में अतिथि के रूप मे सम्मानित जन प्रतिनिधि गण, जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं पाकुड़िया सर्किल क्षेत्र के नवनियुक्त परगना सहित सभी प्रधान रहेंगे । सोहराय पर्व संताल आदिवासियों का सबसे बड़ा त्योहार होता है । यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार के साथ पशुधन एवं नये फसल पुजा के रूप मे मनाया जाता है। यह पर्व पुरे पांच दिनों तक मनाया जाता है । मौके पर मुख्य क्लब के सचिव रविन्द्र मरांडी, कोषाध्यक्ष शिवचरण मुर्मू, किनू सोरेन,दाउद हेम्बरम (धुनी दा) इग्नेशियूस मुर्मू , विश्वनाथ हांसदा अरविंद कूमार हेम्बरम,बबलु दा, लक्ष्मण राय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर