Search

November 22, 2025 12:24 am

पंजीकरण शिविर में 12 नए MSME बने, बढ़ा स्थानीय व्यापार का दायरा।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड परिसर में मंगलवार को उद्योग विभाग, झारखंड सरकार और JIIDCO द्वारा विश्व बैंक समर्थित RAMP कार्यक्रम के तहत उद्यमिता पंजीकरण सह जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।
शिविर का मकसद MSMEs को औपचारिक रूप देना, पंजीकरण प्रक्रिया आसान करना और सरकारी योजनाओं की जानकारी सीधे उद्यमियों तक पहुंचाना रहा। शिविर के दौरान 12 उद्यमियों ने मौके पर ही MSME पंजीकरण कराया, जिससे जिले में औपचारिक उद्यम इकाइयों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यह महेशपुर में बढ़ती स्थानीय उद्यमिता का मजबूत संकेत माना जा रहा है। जिला उद्योग केन्द्र, पाकुड़ के महाप्रबंधक रमाकांत चतुर्वेदी ने कहा कि ऐसे शिविर नए उद्यमियों को आगे बढ़ने का मौका देते हैं और सूक्ष्म व लघु उद्योगों को मजबूत आधार प्रदान करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड उद्यमी समन्वयक प्रवीण होरो ने किया।
इस दौरान जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित कुमार सिंह, जेएसएलपीएस BPO मोहन साहा सहित जिला उद्योग केंद्र के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर