Search

September 13, 2025 12:34 pm

बैंक ऑफ़ इंडिया के ललपनिया शाखा में 120 वां स्थापना दिवस मनाया गया

ललपनिया। बैंक ऑफ़ इंडिया के 120 वां स्थापना दिवस के अवसर पर ललपनिया शाखा में स्थापना दिवस हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा परिसर की सजावट की शोभा देखने लायक रही। इस अवसर पर पूरे बैंक परिसर को फूलों से सजाया गया। इस मुख्य अवसर पर बैंक परिवार द्वारा मौजूद सभी खाताधारकों को मिठाई खिलाई गई। बैंक प्रबंधक हरीश सिंह संधू ने अपने कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 4 लाभुकों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि बैंक के नियमानुसार चेक के माध्यम से लाभुकों को दी। लाभुकों में रामगढ़ रोड निवासी, मीनू देवी, कोदवाटांड़ निवासी ललिता देवी, कणडेर निवासी एजाज अंसारी, कसियाडीह निवासी सफेदा परवीन शामिल रहे। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक हरीश सिंह संधू ने बताया कि विगत 1 वर्षों में हमने करीब 16 परिवारों को उपरोक्त राशि अपने बैंक के पदाधिकारी के नेतृत्व में लाभुकों को दी है। श्री संधू ने इस अवसर पर मौजूद खाताधारकों एवं ग्रामीणों को बताया कि इस योजना का लाभ हर खाताधारक उठा सकता है। उपरोक्त दोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप सभी बैंक में संपर्क कर क्रमशः 20 रूपया एवं 436 रुपया की बीमा योजना का फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इसके लिए हमारे बैंक कर्मचारी आपकी सहायता करेंगे। उन्होंने इसे भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना बताया साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पहुंचाना बैंक ऑफ़ इंडिया परिवार की प्राथमिकता रही है। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक हरीश सिंह संधू सहित अन्य पदाधिकारी में जितेश तिवारी, नरेंद्र मुर्मू, शालिनी सिंह, सदानंद पासवान, कंचन कुमार, रुपेश कुमार, गौरव कुमार झा सहित लाभुकों के परिजन मौजूद रहे।

img 20250906 wa01078929336253464177762
img 20250906 wa01067699876632302234714

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर