ललपनिया। बैंक ऑफ़ इंडिया के 120 वां स्थापना दिवस के अवसर पर ललपनिया शाखा में स्थापना दिवस हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा परिसर की सजावट की शोभा देखने लायक रही। इस अवसर पर पूरे बैंक परिसर को फूलों से सजाया गया। इस मुख्य अवसर पर बैंक परिवार द्वारा मौजूद सभी खाताधारकों को मिठाई खिलाई गई। बैंक प्रबंधक हरीश सिंह संधू ने अपने कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत 4 लाभुकों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि बैंक के नियमानुसार चेक के माध्यम से लाभुकों को दी। लाभुकों में रामगढ़ रोड निवासी, मीनू देवी, कोदवाटांड़ निवासी ललिता देवी, कणडेर निवासी एजाज अंसारी, कसियाडीह निवासी सफेदा परवीन शामिल रहे। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक हरीश सिंह संधू ने बताया कि विगत 1 वर्षों में हमने करीब 16 परिवारों को उपरोक्त राशि अपने बैंक के पदाधिकारी के नेतृत्व में लाभुकों को दी है। श्री संधू ने इस अवसर पर मौजूद खाताधारकों एवं ग्रामीणों को बताया कि इस योजना का लाभ हर खाताधारक उठा सकता है। उपरोक्त दोनों योजनाओं का लाभ लेने के लिए आप सभी बैंक में संपर्क कर क्रमशः 20 रूपया एवं 436 रुपया की बीमा योजना का फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। इसके लिए हमारे बैंक कर्मचारी आपकी सहायता करेंगे। उन्होंने इसे भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना बताया साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ पहुंचाना बैंक ऑफ़ इंडिया परिवार की प्राथमिकता रही है। इस अवसर पर बैंक प्रबंधक हरीश सिंह संधू सहित अन्य पदाधिकारी में जितेश तिवारी, नरेंद्र मुर्मू, शालिनी सिंह, सदानंद पासवान, कंचन कुमार, रुपेश कुमार, गौरव कुमार झा सहित लाभुकों के परिजन मौजूद रहे।


Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


