Search

December 21, 2025 9:14 pm

जागेश्वर बिहार थाना में नए थाना प्रभारी प्रकाश यादव ने पदभार संभाला

जागेश्वर बिहार। गोमिया प्रखंड अंतर्गत जागेश्वर बिहार थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में प्रकाश यादव ने मंगलवार को पदभार संभाला। इस अवसर पर थाना परिवार के अन्य सदस्यों ने नए थाना प्रभारी का परंपरा के अनुसार स्वागत किया। इससे पूर्व श्री यादव चास थाना में पदस्थापित थे। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री यादव ने जीडी न्यूज से बात करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता अपने दायित्व का निर्माण करने हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने। वहीं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र के अंतर्गत जितने भी अवैध कार्य चोरी- छुपे चल रहे हैं उन्हें जल्द से जल्द समाप्त करने एवं अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नकेल कसने के लिए मै तैयार हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस मुहिम में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों का सहयोग विशेष रूप से आवश्यक है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि आप जहां कहीं भी किसी प्रकार की संदेश जनक अथवा अपराधी गतिविधि देखें तुरंत थाना को इसकी सूचना दें आपकी सुरक्षा की हमारी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से सड़क यातायात नियम का पालन करने की अपील की विशेष करके नाबालिक द्वारा वाहन न चलाने की अपील की।

img 20251125 wa0129218900636609369405
जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी प्रकाश यादव

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर