सरस्वती पूजा व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी मनाई गई
जमुआ (गिरिडीह) | सुधीर सिन्हा
डीएवी पब्लिक स्कूल जमुआ में 16वां स्थापना दिवस समारोह, सरस्वती पूजा एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गांडेय के पूर्व विधायक प्रो. जयप्रकाश वर्मा उपस्थित रहे।
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
समारोह के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, नाटक एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों की भरपूर तालियाँ बटोरीं।
अतिथियों ने दी शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने विद्यालय के निदेशक दुलारचंद यादव, शिक्षकों एवं छात्रों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल जमुआ शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का निर्माण संभव है।
वहीं विद्यालय के निदेशक दुलारचंद यादव ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना है।
मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र एवं मेडल का वितरण किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और प्रेरणा देखने को मिली।
इस अवसर पर उप निदेशक मनोज राणा, शिक्षक सुधीर चौधरी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजय चौरसिया सहित मनीषा भारती, नदीमुल हक, युवराज सिंह, नीतू, ज्योति बारवा, मिन्हाज अंसारी, बिपिन कुमार, प्रवीण कुमार, अनुज पांडे, रवि शर्मा, जयश्री, नेहा देवी, खुशबू, सुग्गी खातून, मुख्तार अंसारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन रूपेश कौशल ने किया।










