Search

October 17, 2025 8:55 pm

एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में 227 अभ्यार्थियों को मिला रोजगार।

सतनाम सिंह

शुक्रवार को जिला नियोजनालय, पाकुड़ द्वारा नियोजनालय कार्यालय परिसर में एक दिवसीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें आठवीं से ग्रेजुएट पास युवक-युवतियों ने भाग लिया। आयोजित रोजगार मेलें में एस आईएस लिमिटेड, बिरसा सिक्योरिटी दुमका, सेवा सहयोग सिक्योरिटी & फेसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, फुलएमबरी टेक्स्ट कॉम प्राइवेट लिमिटेड, कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, सन ब्राइट मेनपावर प्राइवेट लिमिटेड आदि नियोजकों ने भाग लिया। इस मेले में कुल-688 अभ्यर्थियों नें भाग लिया, जिसमें कुल 227 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया। इसके अलावा 374 अभ्यार्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राहुल कुमार, धीरज प्रसाद, शैलेश सिंह एवं रोजगार के लिए आए हुए अभ्यर्थी आदि उपस्थित थे।

img 20241227 wa00178467602517269042333

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर