उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं व सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिला सम्मान
Also Read: जल एवं स्वच्छता समिति का बैठक आयोजित।
पाकुड़। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला शाखा पाकुड़ की ओर से शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जिदातो बालिका उच्च विद्यालय में 25वां प्रतिभा सम्मान समारोह सह शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त मनीष कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार मौजूद रहे। संगोष्ठी में “माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार” विषय पर विद्वान शिक्षकों और संघ पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इस दौरान माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
