ग्रामीण युवाओं के लिए वरदान साबित हो रही दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, संवार रहे अपना भविष्य युवा
सुस्मित तिवारी
जिला में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले
अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग के युवक- युवतियों के लिए दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना वरदान साबित होते दिखाई दे रहा है।. पहाड़ों और जंगलों में जीवन यापन करने वाले आर्थिक रुप से कमजोर ग्रामीणों के बच्चे हुनरमंद बनकर देश के कई शहरों में रोजगार कर रहे हैं। और अपने भविष्य को संवार रहे हैं. ग्रामीण विकास विभाग पलाश झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के सौजन्य से दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना के तहत हिरणपुर प्रखंड से शनिवार को 8 युवा युवतीयो को विभिन्न ट्रेड के तहत रांची प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। बहरहाल आर्थिक रूप से कमजोर सुदुरवर्ती गांवों, जंगलों और पहाड़ों पर निवास करने वाले ग्रामीण जिनके बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बजाय बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं और मजदूरी व खेतीबाड़ी में अपने परिवार का हाथ बटाते लगते है. उन्ही में शामिल युवक युवतियां दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त करने में कामयाबी हासिल कर रहे हैं.। प्रखंड से बीपीएम इंचार्ज शंकर तिवारी, जीआरसी संजय पाल, सीसी सुहागिनी मुर्मू, पीआरपी कमलिनी हेंब्रम , सीसी कृष्टिना किस्कू,राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।