Search

October 27, 2025 3:44 am

अलग-अलग जगह से दो बाइक की चोरी

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर (पाकुड़): गुरुवार रात डांगापाड़ा मोड़ स्थित एक घर से बाइक की चोरी हो गई। गांव के कामेश्वर गोराई अपने डीलक्स बाइक संख्या जेएच 16 डी 8357 को घर के बरामदे में लॉक कर रखा था। सुबह उठने पर बाइक को गायब पाया गया। बीते माह इसी घर से एक ईरिक्शा की भी चोरी हो गई थी। उधर प्राप्त जानकारी के अनुसार दराजमाठ निवासी झगड़ू साहा की बाइक की चोरी सुबह हो गई है। जो बाइक लेकर निकट के जिरली नदी में गया था। पुल के निकट बाइक रखकर नीचे उतरा था। वापस लौटने पर बाइक नही पाया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर