Search

March 14, 2025 11:24 pm

चोरी करते हुए युवक को रंगे हाथ पकड़ दुकानदार ने किया पुलिस के हवाले।

बजरंग पंडित

पाकुड़ नगर क्षेत्र टीन बंगाल के मैरिज हॉल परिसर में एक दवा की दुकान से नगदी चोरी करते हुए एक युवक को दवा दुकान के मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस के हवाले किया, टीन बंगला परिसर में शांति मेडिकल के मालिक रफीकुल इस्लाम ने बताया की शुक्रवार दवा की दुकान बंद रहती है लेकिन कुछ व्यक्तिगत काम से दुकान खुली हुई थी,काम कर दोपहर के वक्त में आराम कर रहा था उसी वक्त लगभग 3.45 दोपहर यह चोर के द्वारा दुकान के कैश काउंटर में हाथ घुसाते हुए देखा तो तुंरत में उठ कर इस चोर को पकड़ लिया फिर उसके बाद हो हल्ला होने और आस पास के लोग भी आ गए और चोर से पूछताछ करने पर पता चला कि आधे घंटे में वो तीसरी बार इस दुकान में आया है इससे पहले 3 बजे के करीब आया फिर लोट गया और दूसरी बार करीब 3.30 बजे दुकान के कैश काउंटर से 7 हजार चोरी कर निकल गया था,फिर जायदा लालच के चक्कर में तीसरी बार चोरी की नियत से दुकान आया तो दवा दुकान के मालिक के द्वारा पकड़ लिया गया,चोर के द्वारा कबूलनामा सीसीटीवी फुटेज देखने पर भी पता चलता है कि चोरी करने की नियत से युवक तीन बार दुकान आया था। दवा दुकान के मालिक रफीकुल इस्लाम और उनके भाई के द्वारा चोर को पकड़ नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर