Search

October 16, 2025 10:28 pm

महेशपुर प्रखंड में सीएलएफ की बैठक सम्पन्न, मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना पर चर्चा

एस कुमार

महेशपुर: महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम सीएलएफ की बैठक बुधवार को शिवरामपुर पंचायत भवन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जेंडर सीआरपी, सभी पंचायतों की एक्टिव दीदी और वीओ शामिल थीं। बैठक में स्वयं सहायता समूह से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में मोहम्मद अनीस ने कालाजार के फैलाव और मलेरिया की रोकथाम के उपायों पर भी जानकारी दी।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना था। उपस्थित सदस्यों ने इस पहल की सराहना की और इसे सफल बनाने के लिए अपने सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर