पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न उद्यानिकी तकनीकों के बारे में बताया गया, प्रमाण पत्र और उद्यानिकी किट प्रदान किया गया
सुस्मित तिवारी
हिरणपुर (पाकुड़) प्रखंड के विभिन्न ग्रावों में पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 24 अगस्त से- 28 अगस्त तक उद्यान विकास योजना अंतर्गत किया गया। इसमें किसानों को विभिन्न उद्यानिकी के तकनीक के बारे में बताया गया, जिसमें किसानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद रांची के द्वारा आए हुए प्रशिक्षकों अमरजीत तिवारी, शिवम कुमार, आशुतोष ने किसानों को उद्यानिकी का प्रशिक्षण दिया। रानीपुर में 60 लोगों, दुलमीडांगा में 50 लोगों और डांगापाड़ा में 40 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी किसानों को अत्यधिक पैदावार और तकनीकी कृषि की ओर जोड़ने के लिए नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के अंत में किसानों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र और साथ में उद्यानिकी का किट प्रदान किया गया। मौके में BTM मोहम्मद जुनेद उपस्थित थे।