Search

March 15, 2025 4:26 am

पुलिस ने रंगदारी मांगने और हाईवा चालकों से मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार,भेजा जेल

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम- अमडापाड़ा पैनम रोड में जबरन हाईवा को रोककर हाईवा चालकों से मारपीट करने व रंगदारी मांगने को लेकर महेशपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी बिरसा किस्कु के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार महेशपुर पुलिस को लगातार सुचना मिल रही थी कि आने जाने वाले वाहनों को जबरन रोककर रंगदारी मांगते हुए चालकों से हाथापाई की जा रही है. इसी सुचना पर बुधवार को थानेदार सन्नी सुप्रभात ने एसआई रवि शर्मा व जवानो के साथ मिलकर पेनम रोड पहुँचे. जहां सड़क पर बांस लगाकर हाईवा रोककर रंगदारी मांगते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को स्वास्थ्य जांच कराकर मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर