Search

March 15, 2025 4:26 am

आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम ने किया चेगांडांगा गांव का दौरा, लोगों की समस्याओं से हुए रूबर

पाकुड़ विधानसभा की जनता से जात-पात से ऊपर उठकर युवा प्रत्याशी को मतदान करने की अपील, विकास के मुद्दों पर दिया जोर

सतनाम सिंह

पाकुड़ सदर प्रखंड के चेगांडांगा पंचायत के चेगांडांगा गांव में आजसू युवा नेता सह पाकुड़ विधान सभा के भावी प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने सभा को संबोधित किया, जिसमें विभिन्न गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए। समाजसेवी सह आजसू युवा नेता अजहर इस्लाम के पहुंचते ही ग्रामीणों द्वारा फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने सड़क, नाली, शिक्षा, बिजली, पानी जैसी समस्याओं से अवगत कराया। आजसू युवा नेता सह भावी प्रत्याशी ने कहा कि जो 20 वर्षों में पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक ने नहीं करके दिखाया, वह मैं 5 वर्षों में करके दिखाऊंगा। यह वादा करता हूं पाकुड़ विधानसभा की जनता से। उन्होंने जात-पात से ऊपर उठकर युवा प्रत्याशी को मतदान करने और विधानसभा भेजने का काम करने की अपील की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर