Search

March 15, 2025 4:26 am

सोने के कंगन की छिनतई की घटना,नगर थाना में मामला दर्ज।

बजरंग पंडित

पाकुड़ गुरुवार नगर थाना क्षेत्र के एक घर से सोने के कंगन की छिनतई का मामला प्रकाश में आया है, इस संबंध में आवेदक नरेश कुमार बाकलीवाल ने नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि नरेश कुमार बाकलीवाल के घर से सोने का कंगन की छिनतई हुई है। इस मामले में पाकुड़ नगर थाना में कांड संख्या 207/24 दर्ज किया गया है और धारा 304(2)/3(5) बीएनएस के तहत जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर