Search

March 15, 2025 4:26 am

महेशपुर विधानसभा सीट पर जूली खृष्टमनी हेम्ब्रम की उम्मीदवारी की चर्चा तेज, चुनावी सरगर्मी बढ़ी

झारखंड मुक्ति मोर्चा नेत्री जूली खृष्टमनी हेम्ब्रम ने चुनाव लड़ने की तैयारी की घोषणा की, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उम्मीदवारी मजबूत।

सतनाम सिंह पाकुड़।

पाकुड़: झारखंड राज्य में चुनाव आयोग की तरफ से चुनाव की तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन महेशपुर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की ओर से एक नया चेहरा पार्टी प्रत्याशी बनने की तैयारी में है, जिससे यहां का राजनीतिक व चुनावी माहौल गरमा गया है। जूली खृष्टमनी हेम्ब्रम, जिला परिषद अध्यक्षा और झारखंड मुक्ति मोर्चा की मजबूत नेत्री, आगामी विधानसभा चुनाव में महेशपुर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा, “मैं महेशपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ूंगी। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए अगर झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रदेश के आलाकमान टिकट देती है और मुझे उस लायक समझती है, तो मैं विकास के मुद्दों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने को तैयार हूं। जूली ने कहा, “मैं सभी धर्म और वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हूं। अगर मुझे मौका मिला तो महेशपुर विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास कर दिखाऊंगी। महेशपुर की जनता से ये मेरा वादा है, अगर मुझे टिकट मिला और जनता के प्यार के बदौलत विधायक बनी तो बढ़िया काम कर दिखाऊंगी। महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में जूली खृष्टमनी हेम्ब्रम ने अपनी व्यवहार कुशलता और सरल स्वभाव के कारण अलग पहचान बनाई है। इस बार के विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगी। हाल ही में, पाकुड जिला परिषद अध्यक्ष सह झामुमो नेत्री जूली खृष्टमनी हेम्ब्रम ने झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की। उन्होंने पाकुड़ जिले में सरकार द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में मजबूती से काम करने का निर्देश दिया और अपना आशीर्वाद दिया। इस मुलाकात से जूली खृष्टमनी हेम्ब्रम की उम्मीदवारी को और मजबूती मिली है और महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता में वृद्धि हुई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर