सुदीप कुमार त्रिवेदी
पाकुड़ के सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में इलाजरत तीन मरीजों की जान इंसानियत फाउंडेशन के चार सदस्यों के रक्तदान से बचाई गई। गर्भवती महिला सरिफा बीबी, 6 वर्षीय तमन्ना यास्मीन और एक अन्य बच्चे को रक्त की सख्त जरूरत थी, लेकिन परिजनों की खोज के बावजूद रक्त नहीं मिल पा रहा था। इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन और उप सचिव आसादुल मुल्ला से संपर्क करने पर महेशपुर से राहुल शेख, रिसादुल शेख, अब्दुल हामिद और अब्दुल अलीम ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सदस्यों ने कहा कि रक्तदान करके बहुत खुशी महसूस हो रही है और आगे भी असहाय जरूरतमंदों को रक्तदान करते रहेंगे। इस मौके पर इंसानियत फाउंडेशन के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन, उप सचिव आसादुल मुल्ला, अलाउद्दीन, राहुल, रिसादुल, हामिद और कर्मचारी नविन कुमार उपस्थित थे। परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया।