सुदीप कुमार त्रिवेदी
आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ सत्ताधारी दल अपनी मजबूती को और धार देने की जुगत में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर विपक्ष व अन्य संगठनों के द्वारा सत्ताधारी दल की धार को कुंद करने की कवायद भी तेज हो गई है और इस हेतु हर रोज कार्यक्रम व विभिन्न तरह की गतिविधियां भी चल रही है । कमोबेश इसी तरह की हलचल रांची में भी देखने को मिल सकती है जिसके तहत राज्य की राजधानी में विद्यार्थी परिषद के छात्रों की ओर से हेमंत सोरेन सरकार की निरंकुशता व कुशासन के खिलाफ छात्र गर्जना कार्यक्रम आयोजित किया गया है एवं सरकार के खिलाफ काला दस्तावेज विमोचन का कार्यक्रम का होना तय है। उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का हुजूम पाकुड़ से रेलमार्ग के द्वारा रांची के लिए प्रस्थान किया। पाकुड़ जिला क्षेत्र के स्टेशन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला पाकुड़ के कार्यकर्ता राँची के लिए रवाना हुए । रांची में होने वाले हेमंत सरकार के कुशासन एवम निरकुशता के काला दस्तवेज विमोचन सह छात्र गर्जना के लिए रवाना हुए रांची उनके नेतृत्व के लिए भाजपा कार्यकर्ता बाबूधन मुर्मू पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने उनको बिदाई दी ।
