Search

October 16, 2025 9:13 pm

पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत।

सुस्मित तिवारी

हिरणपुर प्रखंड के सिवली डांगा में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्होंने छाता मेला का भी उद्घाटन किया। आदिवासी सांस्कृतिक नाच गान कार्यक्रम में उन्होंने ढोल बजाकर नृत्य किया। श्री मुर्मू ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि फुटबॉल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है और फिटनेस बनी रहती है। उन्होंने विजेता टीम को 60,000 रुपये, उपविजेता टीम को 50,000 रुपये और सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को 7,000-7,000 रुपये का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश प्रसाद सिंह, एसटी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किस्टू सोरेन, संजय कुमार मंडल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

img 20241010 wa00428833129344283528483

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर