Search

September 13, 2025 11:26 pm

बाइक दुर्घटना में हाईस्कूल के छात्र की इलाज के दौरान मौत।

एस कुमार

महेशपुर थाना क्षेत्र के बाम्हनपोखर गांव के समीप बिगत पांच सितंबर को बाइक दुर्घटना में घायल बड़कियारी प्रोजेक्ट हाईस्कूल के छात्र अनीस अहमद की मौत इलाज के दौरान हो गई. ज्ञात हो कि महेशपुर भागाबांध गांव निवासी अनीस अहमद (16) बिगत पांच सितंबर टीचर्स डे के दिन अपने मित्र के साथ महेशपुर से पाकुड़िया केक लाने के लिए जा रहा था. इसी क्रम में अचानक मवेशी सामने आ जाने से अपना संतुलन खो बैठा था. ओर सड़क किनारे रखे ईटा के ढेर में जोरदार टक्कर मार दी थी. जिससे अनीस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया था. जहां अनीस के परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए कोलकाता सहित बेंगलुरु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां बीते मंगलवार को अनीस अहमद की इलाज के दरम्यान मौत हो गई।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर