Search

July 30, 2025 8:32 pm

विधायक ने किया विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

राहुल दास

विधायक दिनेश मरांडी ने प्रखंड के अधिकांश पूजा पंडाल में जाकर देवी दुर्गा माँ की आशीर्वाद लिया। वही डांगापाड़ा बंगाली टोला दुर्गा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।विधायक ने डांगापाड़ा स्थित बंगाली टोला दुर्गा मंदिर में देवी माँ की आशीर्वाद लिया व पूजा समिति के सदस्यों से मिले। वही पूजा के अवसर पर आयोजित नृत्य , गान व अन्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उपस्थित लोगों को विजयादशमी की शुभकामना देते हुए विधायक ने कहा कि पूजा शांति व आपसी भाईचारे की संदेश देती है। इस अवसर पर पूजा कमिटी के आनन्द भंडारी,पूरन दत्ता,बिक्रम गुप्ता,सुकुमार यादव,अजय यादव,धीरेन गोराई ,भोला यादव आदि उपस्थित थे। इसके बाद विधायक ने हिरणपुर स्थित मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर , सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति पूजा पंडाल आदि में जाकर देवी माँ की दर्शन किया। जहां पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand