Search

March 15, 2025 5:39 am

वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग सुविधा का लाभ, मतदान करने के बाद खुशी के भाव।

एस कुमार

विधानसभा चुनाव में 85 प्लस वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए होम वोटिंग सुविधा के तहत रविवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वृद्ध वोटरों का पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग कराया गया. वोटिंग सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव समेत अन्य चुनाव कर्मियों की उपस्थिति में की गई. वही मतदान करने के पश्चात 9 बुथों में 85 प्लस वृद्ध वोटरों का होम वोटिंग कराये जाने से वृद्ध वोटरों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. इस संबंध में बृद्ध वोटरों ने स्वर्णलता दासी, धनी कुमारी, निर्मल कुमार सिंह, नित्यनिरंजन राय, आलो दासी, कालो दासी, रूकिया देवी, बिधिका दत्ता, परेशनाथ दत्ता, मनकी किस्कु, जीत माल समेत अन्य मतदाताओं ने स्थानीय प्रशासन, जिला निर्वाचन पदाधिकारी व चुनाव आयोग को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके सहयोग से विधानसभा के इस महापर्व में हमने भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है. इसके लिए हम सभी आपके आभारी रहेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर