Search
Close this search box.

Search

November 17, 2024 9:57 pm

Search
Close this search box.

पहले मतदान फिर जलपान का संदेश देते हुए छात्रों ने रैली निकाल वोटरों को किया जागरूक।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)स्वीप कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर शनिवार को अपेन स्काई स्मार्ट स्कूल लिट्टीपाड़ा के छात्र/छात्राओं ने रैली निकालकर वोटरों को जागरूक किया। रैली अपेन स्काई स्कूल से तिलकामांझी होते हुए लिट्टीपाड़ा के विभिन्न गली मुहल्लों में घूम घूम कर लोगो को जागरूक करते हुए पुनः स्कूल पहुंची।इस दौरान छात्र/छात्राएं हाथो में वोट देने की तख्तियां लेकर पहले मतदान फिर जलपान, उम्र 18 पूरी है वोट देना जरूरी है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, मतदाता वोट हमारा अधिकार, कभी ना करें इसका बहिष्कार जैसी स्लोगन के साथ लोगो को जागरूकता का संदेश दिया गया।मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित ठाकुर, शिक्षक पगान सोरेन, नबीरुल शेख, सुजाता हेंब्रम, लुखी मरांडी, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर