Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 2:21 pm

Search
Close this search box.

पाकुड़िया में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, महेशपुर विधानसभा के लिए 75% से अधिक वोटिंग।

बजरंग पंडित

झारखंड विधानसभा के लिए दूसरा एवं अंतिम चरण का चुनाव पाकुड़िया प्रखंड में बुधवार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। 06, महेशपुर विधानसभा के लिए पाकुड़िया प्रखंड के 113 मतदान केंद्रों में चुनाव आयोग की तरफ से निष्पक्ष चुनाव कराई गई इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी । यहाँ बनाए गए 45 क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सीआरपीएफ पुलिस बल की विशेष तैनाती की गयी थी । जबकि 68 सामान्य मतदानकेन्द्रों में भी पुलिस बलों की निगरानी थी । यहाँ पांच महिला मतदान केंद्र हरिश्चंद्र मध्यविद्यालय पाकुड़िया, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया, उर्दू प्राथमिक विद्यालय पाकुड़िया , उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकड़ा पहाड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेकीदुबा एवं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय जुगुडिया बनाए गए थे जबकि पर्दानशीन मतदान केंद्र मोंगलाबान्ध मध्यविद्यालय के उत्तरी एवं पश्चिमी भाग में बनाया गया था जिसमें समुचित मूलभूत सुविधा की व्यवस्था की गई थी । यहां मतादाताओ का स्वागत,सत्कार के लिए विशेष व्यवस्था थी। यहां मतदान केंद्र संख्या 251 उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकड़ा पहाड़ी में वीवीपैट खराब रहने के कारण एक घंटा विलंब से सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर