लोकतंत्र का महापर्व के जश्न में डूबे लोग, देर शाम को लोगों की निगाहें एग्जिट पोल पर
यासिर अराफ़ात
पाकुड़ : लोकतंत्र का महापर्व को लेकर 20 नवंबर को पूरे क्षेत्र में त्योहार जैसा माहौल रहा. पुरुष महिला एवं बुजुर्ग मतदाता अपने घरों से निकलते हुए मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया. पूरे झारखंड प्रदेश में शाम 5:00 बजे तक 67.59% मतदान हुआ. आंकड़ा बढ़ने की भी संभावना है. पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में 75.05%, लिट्टीपाड़ा विधानसभा में73.50% एवं महेशपुर विधानसभा में 79.40% मतदान शाम 5:00 तक हुआ. हालांकि शाम 5:00 के बाद भी लोग कतार मैं मतदान के लिए खड़े होते हुए नजर आये. हालांकि तीनों विधानसभा में आंकड़ा बदलने की भी उम्मीद जताई जा रही है. आम लोगों के साथ-साथ पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के कोई दिग्गज उम्मीदवार भी मतदान के पश्चात अपनी फोटो सोशल मीडिया में डाली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने सुबह-सुबह वीडियो पोस्ट करके लोगों को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. चुनाव को भय मुक्त माहौल में कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर थी. चप्पा चप्पा पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी. पूरे विधानसभा क्षेत्र में कहीं कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई. यह जिला प्रशासन तथा क्षेत्र के लिए एक अच्छा संदेश रहा. वही मतदान के पश्चात लोगों की निगाहें अब टीवी की स्क्रीन पर एग्जिट पोल को देखने के लिए शाम को बेताब दिखाई दी . एग्जिट पोल में अलग-अलग एजेंसियों के अलग-अलग एग्जिट पोल दिखाए गए.
झारखंड प्रदेश का एग्जिट पोल क्या कहता है
चाणक्य स्ट्रैटेजिस एजेंसी ने एनडीए को 45-50 इंडिया गठबंधन को 35 – 38 अन्य -00 को सीट दी है.
लोकपोल ओपिनियन एजेंसी ने एनडीए को 36-39 इंडिया गठबंधन को 41-44 अन्य के खाते में 3-4 दी है
जेवीसी एजेंसी ने एग्जिट पोल जारी करते हुए एनडीए को 40-44 इंडिया गठबंधन को 30-40 अन्य 0-1 को सीट दी है.
पीपल्स पल्स एजेंसी ने एनडीए गठबंधन को 44-53 और इंडिया गठबंधन को 25-37 एवं अन्य को 5-9 सीट दी है
पोल्स ऑफ़ पोल्स ने महा एग्जिट पोल दिखाते हुए एनडीए गठबंधन को41-47 इंडिया गठबंधन को 24-35 अन्य को 2-4 सीट दी है
हालांकि यह एजेंसियों के एग्जिट पोल है एग्जैक्ट पोल नहीं, 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद ही स्थिति साफ हो जाएगी. हालांकि अनुमान यही लगाया जा रहा है कि एनडीए और इंडिया के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है