Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 2:50 pm

Search
Close this search box.

आरपीएफ ने ट्रेन से अवैध शराब की खेप की बरामद, एक्साइज विभाग को सौंपी

बजरंग

पाकुड़: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी क्रम में अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने तलाशी अभियान चलाया। हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13071 अप) के बी-1 कोच में संदिग्ध बैगों की मौजूदगी की सूचना पर आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। तलाशी के दौरान बाथरूम के पास रखे दो लावारिस बैग पाए गए। इन बैगों से 27 बोतल हाइवर्ड 5000 प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बीयर (प्रत्येक 500 मिली, कुल 13.5 लीटर) और 50 टेट्रा पैक ऑफिसर चॉइस एलीट व्हिस्की (प्रत्येक 180 मिली, कुल 9 लीटर) बरामद की गई। बरामद सामग्री की कुल कीमत ₹9,470 आंकी गई। यह अभियान असीसी/रामपुरहाट के मार्गदर्शन में आरपीएफ/सीआईबी/हावड़ा और आरपीएफ/पोस्ट/पाकुड़ की संयुक्त टीम ने चलाया। टीम में इंस्पेक्टर रवि यादव, एसआई बिपिन कुमार, एएसआई अजय टुरी और अन्य अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पूछताछ के बावजूद कोई यात्री इन बैगों का दावा नहीं कर सका। जरूरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन बैगों को जब्त कर लिया गया। मामला BNSS-2023 के तहत दर्ज किया गया है। जब्त सामग्री को एक्साइज विभाग, पाकुड़ के अधीक्षक को सौंप दिया गया है। आरपीएफ ने शिकायत दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। आदर्श आचार संहिता के दौरान नकदी, सोना, मादक पदार्थ और अवैध सामग्री के परिवहन पर रोकथाम के लिए आरपीएफ लगातार निगरानी कर रहा है। इस कार्रवाई को चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर