Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 3:32 pm

Search
Close this search box.

लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव में उत्साही मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) विधानसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है।वहीं बुधवार को दूसरे चरण के मतदान में उत्साह पूर्ण माहौल में मतदाता मतदान करते दिखे।लिट्टीपाड़ा में सभी बूथों पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई। महिलाएं ,पुरुष, युवा एवं वृद्ध सभी मतदाता बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे। इस दौरान लिट्टीपाड़ा प्रखंड के 103बूथों पर सुबह 7:00 से चुनाव शुरू हो चुका था साथ ही सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे ।सभी बूथों पर सीसीटीवी के निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुआ। लिट्टीपाड़ा विधानसभा में कुल 73.50%मतदाता ने अपना मत का प्रयोग किया।वही लेटबाडी बूथ संख्या 92 पर ईवीएम मशीन खराब होने से कुछ देर के लिए मतदाता को परेशानी होना पड़ा।

बूथ संख्या 30 में एक घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान

जामजोड़ी पंचायत के दसगोड़ा बूथ संख्या 30 में जगतपुर एवं बहाबंदेला के ग्रामीण सड़क एवं पानी की मांग को लेकर ग्रामीण वोट बहिष्कार के लिए एक जुट हो रहे थे,ग्रामीणों ने बताया सड़क और पानी जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है लेकिन आज तक हमलोग को नसीब नहीं हुआ है। इधर वोट बहिष्कार की खबर सुनते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार,थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह दसगोड़ा बूथ संख्या 30 पर पहुंचा एवं ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया। एवं लिखित आश्वासन पर ग्रामीण वोट देने के लिए राजी हुए फिर करीब एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर