Search

March 15, 2025 4:25 am

तीन अलग-अलग आपराधिक मामलों में चार गिरफ्तार, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई।

सतनाम सिंह

पाकुड़ जिले में 25 नवंबर 2024 को तीन अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये मामले चोरी, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े हैं।
पहली घटना महेशपुर थाना क्षेत्र के आधुनिक पैधशाला दुर्गापुर परिसर की है। वादी माहीलाल मुर्मू ने पुलिस को सूचित किया कि परिसर से लोहे का स्टैंड चोरी किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साधन मंडल नामक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दूसरी घटना पाकुड़ नगर परिषद कार्यालय में घटी। वादी कंचन यादव ने पुलिस को सूचना दी कि कार्यालय परिसर में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश कर रहा है। सतर्क कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों की मदद से आरोपी सेफाउल शेख को पकड़ा गया। तीसरी घटना सोनाजोड़ी क्षेत्र की है, जहां जमीन विवाद के चलते झगड़ा इतना बढ़ गया कि मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी तक की नौबत आ गई। कृष्णा नगर पोस्ट मलांचा, थाना शमशेरगंज, पश्चिम बंगाल की रहने वाली वादी फरीदा खातून ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वादी ने आरोप लगाया कि फकीरूद्दीन शेख और विक्रम शेख, जो सोनाजोड़ी के निवासी हैं, ने जमीन विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट की और गंभीर धमकियां दीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बीच, तीनों घटनाओं ने इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर