राजकुमार भगत
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। इस बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से संबंधित सभी मामले शामिल थे। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने चार महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इन विषयों में न्यायालय एवं विभागीय कार्यवाही से संबंधित मामले शामिल थे। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता सह जिला स्थापना उप समाहर्ता मनीष कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इस बैठक के माध्यम से जिला शिक्षा स्थापना समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार और विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।