Search

October 26, 2025 9:35 pm

बच्चों के टीकाकरण और ए ई एफ आई प्रबंधन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।

सतनाम सिंह

पाकुड़: पाकुड़ जिला अंतर्गत डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ की ओर से बच्चों के टीकाकरण को सुदृढ़ बनाने और ए ई एफ आई (टीकाकरण उपरांत प्रतिकूल प्रभाव) केस मैनेजमेंट, सर्विलांस और प्रतिक्रिया परिचालन दिशानिर्देश 2024 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। होटल आर.के. पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त महोदय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. दारुण, डीआरसीएचओ डॉ. एस.के. झा, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी, डीपीएम, डीडीएम, डीयूएचएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने बच्चों के टीकाकरण अभियान को अधिक प्रभावी बनाने, ए ई एफ आई प्रबंधन, निगरानी और त्वरित प्रतिक्रिया के तरीकों पर चर्चा की। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना और टीकाकरण प्रक्रिया को सुरक्षित और कारगर बनाना था। कार्यशाला में उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों ने इसे एक सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि इससे बच्चों के स्वास्थ्य और टीकाकरण अभियान को नई दिशा मिलेगी।

img 20241222 wa00534119490173593833491

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर