Search

March 14, 2025 11:26 pm

90 दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम शिविर का आयोजन।

स्वराज सिंह

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ शेष नाथ सिंह के निर्देश पर नब्बे दिवसीय आउटरीच सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम पाकुड़ प्रखंड के अंतर्गत इशाकपुर, मध्य विद्यालय धनुषपूजा, जीदातो गर्ल्स हाई स्कूल पाकुड़ मंडलकारा समेत विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पीएलवी के टीम ने आउटरीच कार्यक्रम के तहत लोगों को कानूनी जानकारी दी गई। साथ ही एक अच्छे समाज की दिशा में सकारात्मक सोच को लेकर शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम, डायन प्रथा घरेलू हिंसा , समेत कानूनी विवादों से बचने को लेकर जागरूकता फैलाई गई। आज के इस अभियान में पैरा लीगल वॉलिंटियर्स कमला राय गांगुली, याकूब अली,सायेम अली,मैनुल शेख, अजारुल शेख, चंद्र शेखर घोष, अमूल्य रत्न रविदास समेत पैरा लीगल वॉलिंटियर्स की टीम ने अपने अपने क्षेत्रों में जागरूक की।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर