Search

March 14, 2025 11:24 pm

विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयास से कैराछेतर सब स्टेशन में लगा 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर।

इकबाल हुसैन

महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी के प्रयास से रोलाग्राम पंचायत के कैराछेतर पावर सब स्टेशन में 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे पहले यहां का ट्रांसफार्मर जल जाने से महेशपुर के लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।
विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने इस मौके पर कहा कि महेशपुर के लोगों की समस्या उनकी अपनी समस्या है। उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के लोगों की हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि अब 5 एमवीए का ट्रांसफार्मर लग जाने से बिजली की आपूर्ति सही से हो सकेगी। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां, सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, प्रखंड उपाध्यक्ष रूहुल अमीन, कनिया अभियंता सुरेन्द्र कुमार मुर्मू, संजीत कुमार, अखलाकुर अंसारी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर