Search

November 28, 2025 8:42 pm

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान।

बजरंग पंडित

पाकुड़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत पाकुड़ जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिला सड़क सुरक्षा कोषांग की टीम ने सरकारी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टेम्पो-टोटो स्टैंड, और प्रमुख चौक-चौराहों पर चालकों, सहचालकों और आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ का संचालन किया गया, जो जिले भर में घूमकर ऑडियो क्लिप्स के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहा है। साथ ही, पंपलेट्स का वितरण कर वाहन चालकों और आम लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया गया। टीम ने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, ड्राइविंग लाइसेंस की अनिवार्यता, वाहन बीमा और प्रदूषण नियंत्रण जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाई। साथ ही, सड़क दुर्घटनाओं और उनके कारणों की जानकारी देते हुए दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय बताए। सड़क सुरक्षा अभियान का उद्देश्य जिले में सड़क दुर्घटनाओं की घटनाओं को कम करना और लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना है। जिला सड़क सुरक्षा टीम ने सभी चालकों और आमजनों से अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

img 20250106 wa00354789173583651551898

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर